मजबूर हर कोई होता है
कोई जायदा तो कोई कम रोता है
कोई इसे किस्मत तो कोई इसे नसीहत बना लेता है
टूट जाता है हर कोई इस मज़बूरी से
तो लोग इसे खुदा बना लेता है
गिर के,उठ के जिसने चलना सिखा
वो कभी मजबूर नहीं होता
किस्मत भी उसका साथ देती है
और खुदा भी उसे अपना बना लेता है
जिन्दगी में हारना सिखा नहीं
इसलिए मै कभी मजबूर नहीं होता
जन्नत का नाम ही अन्नंत है, लोग तो बहुत कुछ जानना चाहते है, लेकिन आज तक कोई इस जन्नत को नहीं जान पाया है,जितना जानना चहेंगे उतना ही उलझते जायेंगे| लेकिन तब भी इन्सान उस हर पहलू को जानना चाहता है, दुनिया के हर उस मोड़ पे इन्सान चलता है, गिरता है और बार-बार उस चीज को जानना चाहता है लेकिन उसकी इच्छा कभी नहीं मरती| जिस तरह से इस दुनिया की आबादी बढ रही है उसी तरह से इन्सान की इच्च्ये बढती जा रही है| जो शायद कभी न ख़त्म हो.
Saturday, February 6, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

आपका दर्द मिटाने का हुनर रखते हैं
ReplyDeleteजेब खाली है खजाने का हुनर रखते हैं
अपनी आंखों में भले, आंसुओं का सागर हो
मगर जहां को हंसाने का हुनर रखते हैं ।
हर उम्र में भड.के हुये जज्ž.बात मिलेंगे
बीमार दिल के लोग, साथ साथ मिलेंगे
लैला के घर के पास में, मजनूं का प्लॉरट है
जूली जहां भी होगी, मटुकनाथ मिलेंगे ।
आजकल तितलियां फूलों से दूर बैठी हैं
बेटियां बाप से पाले गुरूर बैठी हैं
न पूछो किसकी यहां कितनी शादियां होंगी
हमारे घर में एकता कपूर बैठी हैं ।
होण्डा सिटी लाया तो खटारा समझ लिया
शादीशुदा हूं मुझको कुंवारा समझ लिया
मैं अपनी बीवी लेके स्पेान जा रहा था
लोगों ने बाबू भाई कटारा समझ लिया ।